विविधा


बिहार में सबसे बड़ा/सबसे छोटा
* क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला-पश्‍चिम चम्पारण
* जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला-पटना
* बिहार का सबसे लम्बा प्लेटफार्म-सोनपुर
* बिहार का सबसे बड़ा शहर-पटना (जनसंख्या में)
* बिहार का सबसे बड़ा तीर्थस्थल-गया
* बिहार का सबसे बड़ा रेलवे पुल-अब्दुल बारी पुल कोईलवर
* बिहार का सबसे बड़ा सड़क पुल-महात्मा गाँधी सेतु (पटना)
* बिहार का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रफल)-शेखपुरा
* बिहार का सबसे छोटा जिला (जनसंख्या)-शिवहर
* बिहार की सबसे लम्बी नदी-गंगा नदी
* बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा-जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पटना
* बिहार का सबसे बड़ा तारामण्डल-इन्दिरा गाँधी तारामण्डल पटना
* बिहार में गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी-कोसी
* बिहार की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना-गंडक परियोजना
* बिहार का सबसे बड़ा राष्ट्रियकृत बैंक-भारतीय स्टेट बैंक
बिहार में प्रथम
* प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन स्थल-राजगृह, वैशाली एवं पाटलिपुत्र
* प्रथम जैन संगीति का आयोजन स्थल-पाटलिपुत्र
* बिहार पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रान्ता-मोहम्मद बिन बख्तियार खिलजी
* दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला प्रथम बिहारी-शेरशाह सूरी
* बिहार की यात्रा करने वाला प्रथम अंग्रेज यात्री-रॉल्फ फिच
* बोधगया स्थित बौद्ध मन्दिर के निर्माणकर्ता-समुद्रगुप्त
* स्वतन्त्रता संग्राम को प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य-बिहार
* स्वतन्त्रता संग्राम ने पहली लड़ाई लड़ने वाला व्यक्‍ति-वीर कुँअर सिंह
* महात्मा गाँधी के द्वारा सत्याग्रह आन्दोलन का प्रारम्भ-पश्‍चिमी चम्पारण
* बिहार का प्रथम शहीद स्मारक-सप्तमूर्ति पटना
* बिहार के प्रथम राजनीतिज्ञ जो लोकसभाध्यक्ष हुए-बलिराम भगत (५वीं लोकसभा में)
* बिहार के प्रथम राज्यपाल-जयराम दास दौलतराम
* बिहार के प्रथम मुख्यमन्त्री-श्रीकृष्ण सिंह
* बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमन्त्री-भोला पासवान शास्त्री
* बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमन्त्री-अब्दुल गफूर
* बिहार के प्रथम निर्दलीय मुख्यमन्त्री-महामाया प्रसाद सिंह
* बिहार के सर्वाधिक कालावधि वाले मुख्यमन्त्री-डॉक्‍टर कृष्ण सिंह
* बिहार की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री-राबड़ी देवी
* बिहार का प्रथम मुस्लिम राज्यपाल-डॉ. जाकिर हुसैन (१९५७-६२)
* बिहार में सबसे कम कालावधि वाले मुख्यमन्त्री-नीतीश कुमार (तीन दिन) पहले सतीश प्रसाद सिंह थे।
* बिहार के प्रथम शिक्षा मन्त्री-सर गणेश दत्त
* बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष-श्री रामदयालु सिंह
* बिहार विधान परिषद्‍ के प्रथम सभापति-राजीव रंजन प्रसाद सिंह
* बिहार विधान परिषद की प्रथम महिला सभापति-रामेश्‍वरी
* राष्ट्रपति बनने वाले प्रथम बिहारी-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
* प्रथम बिहारी उपप्रधानमन्त्री-बाबू जगजीवन राम
* सर्वोच्च उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम बिहारी-मुनेश्‍वर प्रसाद सिन्हा
* प्रथम उच्च न्यायालय के प्रथम भारतीय मुख्य न्यायाधीश-सर सैय्यद फजल अली
* बिहार का प्रथम हिन्दी दैनिक पत्र-सर्वहितैषी (१८३२)
* ‘स्वतन्त्रता के पश्‍चात्‌ पटना उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश-सर क्‍लिफोर्ड मोहन अग्रवाल
* बिहार का प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र (साप्ताहिक)-बिहार बन्धु (१८७४)
* बिहार का प्रथम अंग्रेजी दैनिक पत्र-सर्चलाइट
* बिहार का प्रथम अंग्रेजी समाचार-पत्र (साप्ताहिक)-द बिहार हेराल्ड (१८७५)
* बिहार की प्रथम मैथिली फिल्म-कन्यादान
* बिहार की प्रथम भोजपुरी फिल्म-हे गंगा मैया तोहे पियरी चढैबो।
* बिहार की प्रथम हिन्दी फिल्म-कल हमारा है
* बिहार में स्थापित होने वाला पहला बैंक-इलाहाबाद बैंक
* बिहार में दौरा करने वाले प्रथम सिख गुरु-गुरु नानक
* सबसे पहले प्राप्त नवपाषाण युगीन अवशेष-चिरॉद
* बिहार में सबसे भीषण भूकम्प-वर्ष १९३४ में
* बिहार में आयी सबसे भीषण बाढ़-वर्ष १९७५ में
* बिहार में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना-आरा (१८६५ ई,०
* बिहार का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र-मुजफ्फरपुर (१९७८ ई.)
* बिहार का प्रथम विज्ञान केन्द्र-श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना
* बिहार का प्रथम स्टेडियम- मोइनुल हक स्टेडियम पटना
* बिहार का प्रथम नृत्य भवन- भारतीय नृत्य कला मन्दिर पटना
* अशोक चक्र प्राप्त करने वाला प्रथम बिहारी- स्व. रणधीर वर्मा
* बिहार के उपसेनाध्यक्ष पद पर पहुँचने वाल प्रथम व्यक्‍ति- ले. जनरल एस. के.सिन्हा
* बिहार के प्रथम महाकवि- विद्यापति
* ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले प्रथम बिहारी कवि- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (उर्वशी)
* बिहार का महापर्व- -छठ पर्व
* बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला- किशनगंज
* बिहार का सर्वाधिक गंधक उत्पादक जिला-रोहतास
* बिहार का एकमात्र स्वर्ण भण्डार क्षेत्र-करमटिया गाँव मुंकोर
* बिहार की प्रथम सिंचाई परियोजना-सोन बहुउद्देशीय परियोजना
* बिहार का प्रथम तेलशोधक कारखाना- बरौनी रिफायनरी
* बिहार की प्रथम चीनी मिल- महरौडा (१९०४ ई.)
* प्राचीन बिहार का प्रथम विश्‍वविद्यालय- नालन्दा विश्‍वविद्यालय (५वीं सदी)
* आधुनिक बिहार का प्रथम विश्‍वविद्यालय- पटना विश्‍वविद्यालय (१९१७)
* बिहार का प्रथम शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र विद्यालय- पटना ट्रेनिंग कॉलेज (१९०८)
* बिहार का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय- पटना चिकित्सा महाविद्यालय
* बिहार का प्रथम खुला विश्‍वविद्यालय- नालन्दा खुला विश्‍वविद्यालय
* बिहार में सर्वाधिक बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा- मैथिली
* बिहार का सर्वाधिक गर्म जिला- गया
* सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला- भागलपुर
* बिहार का प्रथम रेलवे -ईस्ट इण्डिया रेलवे (१८६०-६२)
* बिहार का सबसे लम्बा राष्ट्रीय मार्ग- एनएच-३१
* विदेशी आक्रमणकारियों को मार भगाने वाला प्रथम शासक- चन्द्रगुप्त मौर्य
* भारत के प्रथम महान सम्राट-अशोक महान
* भारत के प्रथम गणितज्ञ- आर्यभट्ट
* मगध साम्राज्य की स्थापना करने वाला प्रथम व्यक्‍ति- बिम्बिसार
* ऋषि याज्ञवल्क्य द्वारा यजुर्वेद का संशोधित संस्करण जहाँ तैयार हुआ- बिहार (विदेह-मिथिल)
* प्रथम लिखित अभिलेखगत साक्ष्य- अशोककालीन (बिहार)
* भारत में प्रथम रुपये का सिक्‍का- बिहारी शासक शेरशाह सूरी ने १५४२ ई. में जारी किया ।
* स्वतन्त्रता आन्दोलन का प्रारम्भ- बिहार (१८५७ ई.)
* स्वतन्त्रता संग्राम में पहली लड़ाई लड़ने वाला व्यक्‍ति-वीर कुँअर सिंह
* ब्रिटिश काल में प्रथम भारतीय राज्यपाल-एस.पी.सिन्हा
* महात्मा गाँधी के सत्याग्रह आन्दोलन का प्रारम्भ- चम्पारण १९१७ ई. (नील की खेती के लिए)
* काँग्रेस समाजवादी दल का पहला अधिवेशन- पटना (१९३४ ई.) (अध्यक्ष-आचार्य नरेन्द्र देव)
* अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष - स्वामी सहजानन्द सरस्वती (लखनऊ-१९३६)
* संविधा सभा के प्रथम अस्थायी अध्यक्ष- डॉ. सच्चिदानन्द सिंह
* संविधा सभा के प्रथम स्थायी अध्यक्ष- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
* व्यवस्था परिवर्तन हेतु सम्पूर्ण क्रान्ति का जनक- जयप्रकाश नारायण
* ओलम्पिक (एस्टरडम-१९२८) में सर्वप्रथम भाग लेने वाली हॉकी टीम का कप्तान- जयपाल सिंह
* लीची, आम व केला का सर्वाधिक उत्पादक राज्य- बिहार
* भारत का सबसे लम्बा सड़क पुल- गाँधी सेतु, पटना महात्मा गाँधी सेतु (५,५७५ किमी. लम्बा-पटना-हाजीपुर शहर को जोड़ता है ।
* भारत का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक नगर- हाजीपुर (निर्माणाधीन)
* भारत में प्रथम चरवाहा विद्यालय- बिहार
* भारत का सबसे बड़ा पशु मेला- सोनपुर मेला (बिहार)
* साक्षरता की दृष्टि से सबसे पिछड़े राज्यों में प्रथम- बिहार (५३.७%)
* सार्वजनिक क्षेत्र के भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) की मोबाईल सेवा वाला देश का पहला राज्य- बिहार
* अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य- बिहार
* भारत में कुष्ठ रोग से सर्वाधिक पीड़ित राज्य- बिहार
* सुलभ इण्टरनेशनल के संस्थापक- बिन्देशवरी पाठक
* भारत के सर्वप्रथम सांसद एक ही चुनाव क्षेत्र से बार-बार विजयी हुए-स्वं जगजीवन राम (सासाराम क्षेत्र-८ बार विजयी)
* विश्‍व का सर्वप्रथम लोकतान्त्रिक गणराज्य- वज्जि-लिच्छवी-वैशाली बिहार
* विश्‍व का पथम विश्‍वविद्यालय- नालन्दा विश्‍वविद्यालय
* विश्‍व का प्रथम सम्राट जिसने युद्ध का त्याग किया-सम्राट अशोक
* विश्‍व का सबसे प्राचीन वैभवशाली नगर-पाटलिपुत्र
* विश्‍व का पहला शासक जिसने विदेशों में बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार किया-अशोक
* विश्‍व में राजनीति पर प्रथम पुस्तक- अर्थशास्त्र (चाणक्य कृत)
* विश्‍व के प्रथम गणितज्ञ एवं खगोल विज्ञान के प्रथम युगान्तरी आविष्कारक-आर्यभट्ट
* विश्‍व में प्रथम जैन संगीति का आयोजन स्थल- पाटलिपुत्र (बिहार स्थूल भद्र की अध्यक्षता में)
* विश्‍व में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन स्थल- राजगृह (बिहार)
* विश्‍व का सबसे लम्बा सड़क पुल- गाँधी सेत
* विश्‍व का सबसे ऊँचा एवं विशालतम बौद्ध स्तूप-केसरिया स्तूप (पूर्वी चम्पारण)
* विश्‍व का प्रथम योग विश्‍वविद्यालय- मुंगेर योग विश्‍वविद्यालय
* बिहार का राजकीय पशु- रीक्ष पक्षी, फाख्ता एवं दिवस-२२ मार्च एवं स्थापना दिवस-१ अप्रैल ।
बिहार के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाएँ
परिचय- बिहार राज्य शैक्षणिक राज्य में यों तो पिछड़ा राज्य है, लेकिन यहाँ देश की सर्वाधिक पत्र-पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं एवं बिकती हैं । अनेक समाचार-पत्र एवं पत्रिकाएँ छपती हैं जिसमें दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सम्मिलित हैं । बिहार राज्य सरकार की स्वीकृति सूची के अनुसार वर्तमान में बिहार से ७० दैनिक, १९९ साप्ताहिक, ४ अर्द्ध साप्ताहिक, १७ पाक्षिक, २९ मासिक, ५ त्रैमासिक एक-एक अर्द्ध मासिक समाचार पत्र-पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं ।
* बिहार में १८७४ ई. में प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र “बिहार बन्धु" था । यह पटना से प्रकाशित हुआ था ।
* १८७५ ई. में गुरु प्रसाद सेन द्वारा पहली अंग्रेजी समाचार-पत्र-“द बिहार हेरॉल्ड" था ।
* प्रथम उर्दू समाचार-पत्र मोहम्मद हाशिम द्वारा आरा से प्रकाशित पत्र “नूरूल अन्वार" था ।
बिहार से प्रकाशित विभिन्‍न समाचार-पत्रों एवं पत्रिकाओं का विवरण निम्न प्रकार से वर्णित हैं-
हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र
समाचार-पत्रस्थापना वर्षप्रकाशन स्थल
सर्वहितैषी१८८०पटना
आज१९७९पटना तथा अन्य शहर से आज भी प्रकाशित हो रहे हैं
आत्मकथा१९७०पटना
प्रदीप व नवभारत१९४७पटना
विश्‍वामित्र१९४८पटना
जनशक्‍ति१९६०पटना
नवभारत टाइम्स१८८५पटना
पाटलिपुत्र टाइम्स १९८५पटना
हिन्दुस्तान१९८६पटना से आज भी प्रकाशित हो रही है
अमृत वर्षा १९८७पटना से आज भी प्रकाशित हो रही है
मौर्य बिहा (सांध्य)१९८८पटना
संख्या प्रहरी१९९२पटना
बेगूसराय टाइम्स१९८१बेगूसराय
आर्यावर्त१९४१ दरभंगा से आज भी प्रकाशित हो रही है
दैनिक जागरण२०००पटना से आज भी प्रकाशित हो रही है
अंग्रेजी दैनिक समाचार-पत्र
हिन्दुस्तान टाइम्स१९८६पटना
टाइम्स ऑफ इण्डिया१९८६पटना
सर्च लाइट१९१८ पटना
इण्डियन नेशन१९४१ पटना
   
उर्दू दैनिक पत्र
सदा-ए-आम१९४२ पटना
ऐतिहाद-ए-वतन१९४६पटना
कौमी तनजीम१९६४पटना
रहराड१९६९ पटना
साथी१९८९पटना
पिण्डार- पटना
कौमी-पटना
संगम- पटना
हिन्दी मासिक पत्र-पत्रिकाएँ
क्षत्रिय पत्रिका१९८१पटना
लक्ष्मी१९०३पटना
बालक१९२६पटना
युवक१९२९पटना
भूदेव१९३३पटना
आरती१९४० पटना
पारिजात१९४६ पटना
ज्योत्स्ना१९४८ पटना
नई धारा १९५० पटना
चुन्‍नू मुन्‍नू १९५०पटना
अवन्तिकाव पाटल१९५२पटना
आनन्द डाइजेस्ट१९७९ पटना
अवकाश १९७९पटना
जनमत१९८१पटना
शिक्षा डाइजेस्ट१९८४पटना
सम्पूर्ण खोज१९८८पटना
प्रतियोगिता किरण१९९२पटना
नई शिक्षा१९९०पटना
न्यूज ब्रेक२०००पटना
ज्ञान विज्ञान२०००पटना
जुगनू २०००पटना
संस्कृत की पत्र-पत्रिकाएँ
विद्यार्थी (मासिक)१८७८पटना
धर्मनीति दवम्‌ (मासिक)१८८० पटना
मित्रम्‌ (त्रिमासिक)१९१८ पटना
संस्कृत संजीवनम्‌ १९४०पटना
देववाणी (मासिक)१९६० पटना
पाटल श्री (त्रिमासिक)१९६६पटना
आरती (मासिक)१९८८पटना
अरव्यकम्‌ (छमाही) १९८८पटना
कतिपय साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाएँ
अलपंच (उर्दू) १८८५पटना
बिहारबंधु (हिन्दी)१८७४पटना
पीयूष प्रवाह (हिन्दी)१८८६भागलपुर
देश (हिन्दी)१९२९पटना
तरुण भारत (हिन्दी)१९२१ पटना
गोलमाल (हिन्दी)१९२४पटना
महावीर (हिन्दी)१९२६पटना
किशोर (हिन्दी)१९३८पटना
हुंकार (हिन्दी)१९४०पटना
अग्रदूत (हिन्दी)१९४२पटना
मदरलैण्ड (अंग्रेजी)-पटना
पटना टाइम्स (अंग्रेजी)-पटना
लोकास्या (हिन्दी)१९७४पटना
जनादेश (हिन्दी)१९९०पटना
धर्मायन (हिन्दी)१९९० पटना
बिहार के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ
साहित्यकार
रचनाएँ
चाणक्यअर्थशास्त्र
बाणभट्टकादम्बरी, हर्षचरित, चण्डीशतक
आर्यभट्टआर्यभट्टम्‌ (संस्कृत)
अश्‍वघोषबुद्धचरित ब्रज सूची, महायान श्रद्योत्पाद संग्रह
वात्स्यायनकामसूत्रम्‌
मण्डन मिश्रभाव विवेक, विधि सेवक
ज्योतिरीश्‍वर ठाकुरदर्शन रत्‍नाकर, वर्ण रत्‍नाकर
दाउदचन्द्रायन
विष्णु शर्मापंचतन्त्र, हितोपदेश
बाबा नागार्जुन बटेसरनाथ, पारो, बलचनमा, रतिनाथ की चाची
शिव सागर मिश्रदूब जनम छायी
राहुल सांकृत्यायनदर्शन, दिग्दर्शन, बुद्धचर्या, विनय पिटक, धम्मपद
विद्यापतिपदावली, कीर्तिलता, कीर्ति पताका
रामवृक्ष बेनीपुरी (१९०२-६८)आम्बापाली, माटी की मूर्ति, चिता के फूल, संघमित्रा
रामधारी सिंह ‘दिनकर’(१९०८-७४) उर्वशी, रेणुका, रश्मिरथी, परशुराम की प्रतिज्ञा
फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’मैला आंचल, जुलुस, पल्टू बाबू, रोड, दीर्घतया
देवकीनन्दन खत्रीचन्द्रकान्ता संतति, काजर की कोठरी, भूतनाथ, नौलखाहार
डॉ. राजेन्द्र प्रसादइण्डिया डिवाइडेड, चम्पारण में सत्याग्रह, बापू के कदमों पे
राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह पुरुष और नारी
डॉ. कुमार विमलमूल्य और मीमांसा, सर्जना के स्वर, अंगार, ये सम्पुट सीपी, युगमानव बापू, ये
अभंग अनुभव अमृत, सौन्दर्यशास्त्र के तत्व आदि ।
नलिन विलोचन शर्मा (१९१६-६१) दृष्टिकोण और मापदण्ड, विष के दाँत, साहित्य का इतिहास एवं दर्शन
केदारनाथ मिश्र ‘प्रभात’ ज्वाला, कैकेयी, ऋतुवंश, प्रक्रिया
जानकी बल्लभ शास्त्रीकाकली, गाया मेघगीत अवन्तिका, चिन्ताहास, अमीप्रस्थ, हंस बुलावा, मन की बात, एक
किरण, सौ भाइयों, दो तिनकों का घोसला, अश्‍वबुद्ध, नील झील, तमसा आदि
वाचस्पति मिश्रभाष्य भारती, ब्रह्म सिद्धि का टीकाकार
शाह अजीमाबादीनक्शेपायदार













No comments: